/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/13/tax-1678698938.png)
नई दिल्ली। टैक्स विभाग की तरफ से भारत के टैक्सपेयर्स को एक ऐसा मैसेज किया गया है जिसको लेकर उनमें कोहराम मचा हुआ है. दरअसल, 15 मार्च 2023 वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स की चौथी किस्त जमा करने की आखिरी तारीख तय की गई है. इसके लिए आयकर विभाग करदाताओं को एडवांस टैक्स जमा करने के लिए लगातार मैसेज सेंड कर रहा है. लेकिन कुछ टैक्सपेयर्स के पास टैक्स विभाग की ने ऐसे मैसेज भेजे हैं जिसके शब्दों को लेकर लोगों ने घोर आपत्ति जाहिर की है. टैक्स जानकारों के अनुसार इस मैसेज से टैक्सपेयर्स में भय का माहौल पैदा हो रहा है. इतना ही नहीं बल्कि टैक्स विभाग का सोशल मीडिया पर टैक्स विभाग का ये मैसेज वायरल भी हो रहा है.
यह भी पढ़ें : एकबार फिर आया ज्यादा पेंशन लेने मौका! EPFO पर ऐसे करें आवेदन
इस मैसेज पर मचा बवाल
इनकम टैक्स विभाग की तरफ से टैक्सपेयर्स को एडवांस टैक्स जमा करने के लिए गई मैसेज भेजे हैं. टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स को सावधान करते हुए लिखा है, "इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुछ महत्वपूर्ण फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त हुई है. इन ट्रांजैक्शन को कम्पलॉयंस पोर्टल के ई-कैंपेन टैब पर जाकर आप देख सकते हैं और सावधानी से समूचित एडवांस टैक्स जमा करायें." टैक्स विभाग के अनुसार आप https://eportal.incometax.gov.in/ में लॉगिन कर सर्विसेस टैब में एनुअल इंफॉरमेशन स्टेटमेंट (AIS) पर क्लिक कर कम्पलॉयंस पोर्टल को एक्सेस करें. कम्पलॉयंस पोर्टल में ई-कैंपेन टैब पर क्लिक करना है. इसके बाद कैंपेन टाईप में सिग्नीफिकेंट ट्रांजैक्शन पर जाएं.
विनम्र होने मिली नसीहत
आपको बता दें कि ICAI के पूर्व प्रेसीडेंट वेद जैन ने कहा है कि इनकम टैक्स विभाग टैक्सपेयर्स को 15 मार्च 2023 तक एडवांस टैक्स के भुगतान करने के लिए जागरूक कर रहा है. टैक्सपेयर्स को संदेश देना अच्छी बात है. लेकिन मैसेज का जो टेक्स्ट है उससे टैक्सपेयर्स में डर और बेचैनी है. इस मैसेज से टैक्सपेयर्स को ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्होंने कुछ गलत कार्य किया है. वेद जैन का कहना है कि फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन का अर्थ ये नहीं है कि टैक्सपेयर्स के लिए एडवांस टैक्स देना जरूरी है. उन्होंने आयकर विभाग को विनम्र और शालीन होने की नसीहत दी है जिससे टैक्सपेयर्स और टैक्स विभाग के बीच भरोसा कायम रहे.
यह भी पढ़ें : IRCTC से हर बार मिलेगा Confirm Ticket, Booking करते समय सिर्फ इस ऑप्शन पर करें क्लिक
डराने वाले मैसेज नहीं भेजें विभाग
मैसेजेज को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ चार्टड अकाउंटेंट के पोस्ट वायरल हो रहे हैं. एक ने ट्वीट कर कहा कि इनकम टैक्स विभाग से कहा कि वो इस प्रकार के डराने वाले बल्क मैसेज भेजना बंद करे. यह भी कहा कि फाइनैंशियल ट्रांजैक्शन करने का मतलब ये नहीं कि एडवांस टैक्स का भुगतान देना बनता है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |