/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/09/01-1610190449.jpg)
भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) ने डेढ़ वर्षों में लगभग साढ़े चार लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है। ऐसे में टीका आने के बाद से देश ने राहत की साँस ली है। बीते कई महीनों से टीकाकरण (Vaccination) का काम काफी जोरों पर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आने वाले एक से दो दिनों में, भारत में कोविड-19 टीकों (Covid-19 vaccines in India) की संख्या 100 करोड़ को पार कर जाएगी।
वहीं, यदि हम बात करें उत्तर प्रदेश की, तो यहाँ अब तक 12 करोड़ से अधिक कोविड से बचाव हेतु टीके लगाए जा चुके हैं, जिसकी जानकारी स्वयं माननीय मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जी ने अपने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू के माध्यम से दी है।
वे पोस्ट के माध्यम से कहते हैं:
"उ.प्र. में अब तक 12 करोड़ से अधिक कोविड टीके (COVID vaccines) का सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है।
यह उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन, प्रतिबद्ध स्वास्थ्यकर्मियों व 'टीका जीत का' लगवाने वाले सभी अनुशासित नागरिकों को समर्पित है।
कोरोना की पराजय सुनिश्चित है..."
वे इसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य कर्मियों तथा सभी नागरिकों को देते हैं, जिन्होंने इस उपलब्धि में अभूतपूर्व योगदान दिया है।
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के 42 जनपदों में बीते दिन एक भी एक्टिव केस नहीं मिला, जबकि 17 जिलों में एक-एक एक्टिव केस ही शेष हैं। विगत 24 घंटे में हुई 139654 सैम्पल की टेस्टिंग में 5 जिलों में कुल 9 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि 4 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 123 रह गई है। इस प्रकार अब तक 1687015 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में 9 करोड़ 23 लाख लोगों को पहला डोज मिल चुका है, जबकि 25800000 से अधिक लोगों ने टीके के दोनों डोज ले लिए हैं। कोविड टीकाकरण के लिए पात्र 17.53 फीसदी से अधिक लोग पूरी तरह कोविड टीकाकवर प्राप्त कर चुके हैं। 62.67 फीसदी से लोगों ने कम से कम एक डोज लगवा लिया है।
वहीं भारत में अब तक कुल 97,73,25,970 टीके की खुराक लग चुकी है। इनमें से 69,60,59,816 कोरोना वैक्सीन का पहला डोज और 28,12,66,154 दूसरा डोज है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |