भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक खास पॉलिसी आपको पसंद आ सकती है। एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम 'जीवन शांति' (LIC Jeevan Shanti Policy) है।


इस पॉलिसी की सबसे खास बात है कि यह पेंशन के जरिए भविष्य को वित्तिय रूप से सुरक्षा प्रदान करती है। अगर उदाहरण की मदद से इस पॉलिसी की खासियत को समझें तो मान लीजिए कि 50 वर्ष की उम्र का कोई व्यक्ति इस पॉलिसी में 10.18 लाख रुपये लगाता है तो उन्हें तुरंत 65,600 रुपये का सालाना पेंशन मिलने लगेगा। हालांकि, इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं।


एलआईसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पॉलिसी एक नॉन—लिंक्ड प्लान है। साथ ही यह एकल प्रीमियम वार्षिकी योजना है जिसमें बीमा धारक को तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प है।