आज के समय में युवा लोग बॉडी को लेकर बहुत ही ज्यादा फैशनेबल रहते हैं। बॉडी बनाने के लिए जिम में कई घंटे पसीने बहा रहे हैं लेकिन इसी के साथ साथ जल्दी जल्दी बॉडी बनाने के लिए कई तरह के इंजेक्शन और दवाईयां ले रहे हैं। ये शरीर को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। पहले तो बॉडी अच्छी दिखती है लेकिन फिर बीमारियों का घर हो जाती है या सीधी मौत हो जाती है। इसी तरह का एक चौंकाने वाला केस सामने आया है जिसमें बॉडीबिल्डर की बॉडी ही फट गई।

रुस में रहने वाले 25 साल के किरिल टेरेशिन ने सोशल मीडिया पर बॉडी को लेकर शॉर्टकट का अंजाम लोगों के साथ शेयर किया है। किरिल ने बताया कि उसने जल्दी बॉडी बनाने को लेकर एक्सरसाइज कर बॉडी बनाने की जगह तेल के इंजेक्शन भरकर बॉडी बनाई है। इसका जो नतीजा आप जानकर हैरान रह जाओगे। बॉडीबिल्डर किरिल ने हाल ही में अपने फाइट का वीडियो शेयर किया है।


किरिल की वीडियो में बॉडी लड़ाई के दौरान अचानक फूट गई। उसे तुरंत एडमिट करवाया गया है। किरिल ने अपनी बॉडी बनाने के लिए तेल के इंजेक्शन का सहारा लिया था तो कि ये तेल बाइसेप में भरने के बाद विशाल बॉडी जैसे नजर आते हैं लेकिन असल में ये अंदर से खोखला होता है। बता दें कि किरिल ने भी बड़े-बड़े खोखले बाइसेप बना लिए और फिर मैच में लड़ने उतरा।  गजब तब हुआ कि मैच में ही उसकी बॉडी फूट गई।