छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक वाहन को उड़ा दिया।  इस घटना में 12 ग्रामीण घायल हुए हैं, जिनमें एक की मौत हो गई है।  वहीं जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है।  दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने गुरुवार को बताया कि जिले के मालेवाही थाना इलाके के घोटिया गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बोलेरो गाड़ी को उड़ा दिया। 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज सुबह कुछ ग्रामीण बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नारायणपुर से दंतेवाड़ा की तरफ जा रहे थे।  उसी समय नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।  बोलेरो इस हमले की चपेट में आ गई।  जिसके बाद 12 लोग घायल हो गए।  यह घटना सुबह करीब 7.30 बजे घोटिया गांव के पास हुई। 

नक्सली हमले की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों को तुरंत हादसे वाली जगह पर रवाना किया गया।  वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।  वहीं दूसरे घायलों को शुरुआती इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।  पुलिस अधिकारी पल्लव ने बताया कि विस्फोट के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान अब भी जारी है।