/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/12/dailynews-1628766639.jpg)
बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं के साथ एक ऐसा नजारा भोपाल में देखने को मिला जो अब चर्चा का विषय बन गया है। इन दो नेताओं की करीबी साफ देखी गई। ये दो दिग्गज थे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय। दरअसल कैलाश विजयवर्गीय ने भुट्टा पार्टी का आयोजन किया था। इसमें सूबे के लगभग सभी बड़े नेता मंत्री पहुंचे।
इस दौरान लोगों के अनुरोध पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गाना गाया. कैलाश विजयवर्गीय का हाथ थाम कर सीएम ने ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे… तोड़ेंगे दम मगर… तेरा साथ न छोड़ेंगे की ताल छेड़ी। इस दौरान वहां मौजूद कोई भी ताली बजाने से खुद को न रोक सका।
कैलाश विजयवर्गीय अक्सर मंचों पर पहुंचकर अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर चुके हैं। सीएम शिवराज भी अपने गायकी के अंदाज के लिए मशहूर हैं और आज जब पार्टी के दो बड़े नेता एक साथ मिले तो समा कुछ अलग ही बंध गया। लेकिन दोनों नेताओं ने जिस गाने के बोल गुनगुनाए वो ही सभी के बीच चर्चा का विषय बन गया।
कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा में भुट्टा पार्टी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ भी पहुंचे। वहीं आयोजन में गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, जीतू पटवारी समेत कई मंत्री विधायक शामिल हुए। बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रभु राम चौधरी, जगदीश देवड़ा, रामखेलावन पटेल समेत कई विधायक शामिल थे।
दरअसल कैलाश विजयवर्गीय आज पूरे दिन भर भोपाल में रहे इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की। सीएम शिवराज से भी दोपहर में उन्होंने मंत्रालय में मुलाकात की थी। इसके अलावा सरकार के कई मंत्रियों के घर पहुंच कर विजयवर्गीय ने सौजन्य मुलाकात की थी। लेकिन विजयवर्गीय की भुट्टा पार्टी सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय की जुगलबंदी हर तरफ चर्चा में आ गई।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |