मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि दिल्ली समेत देश के कई राज्यों बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसी के साथ ही एकबार फिर ठंड की मार पड़ने वाली है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।
आईएमड ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, वाराणसी, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर में शनिवार को बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न मंडलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। ऐसे में शनिवार को बारिश और ओले से तापमान में ज्यादा गिरावट हो सकती है जिससे एक बार फिर शीतलहर को महसूस किया जा सकेगा।

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर, दमोह, सागर, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, मुरैना और श्योपुर जिले में येलो अलर्ट जारी कर शनिवार को बिजली चमकने और ओले गिरने की संभावना जताई है। उत्तरी राजस्थान के ऊपर और आसपास के इलाकों में ठंडी हवाओं का प्रभाव बना हुआ है। इसी के चलते उत्तरी मध्य प्रदेश में नमी रहेगी। वहीं, भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन में बादल छाए रहेंगे।

इसके अलावा लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटो में हल्की बारिश, बिजली की गरज और बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है।