/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/08/27/2-1630035875.jpg)
देश के कई हिस्सों में अगस्त महीने में कम बारिश हुई है। लेकिन अब सितंबर का महीना शुरू होते ही मानसून एकबार फिर से एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो हफ्तों तक देश के ज्यादातर राज्यों में अच्छी बारिश होगी। उधर, राजधानी दिल्ली में गुरुवार रात को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी में इस हफ्ते 200 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। ये सितंबर में होने वाली औसत बारिश 129.8 मिमी से काफी अधिक है। आम तौर पर महीने के पहले दो दिन सिर्फ 16.7 मिमी बारिश होती है।
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश की रफ्तार में थोड़ी कमी आएगी। लेकिन सात सितंबर से बारिश का एक और दौर शुरू होने की उम्मीद है। सितंबर के लिए अपने पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा, ‘उत्तर पश्चिम के कई इलाकों में सामान्य से लेकर सामान्य से कम बारिश का अनुमान है।’स्काइमेट के मुताबिक सितंबर के महीने में बंगाल की खाड़ी में 3 से 4 मानसूनी मौसमी सिस्टम बनने की उम्मीद है, जिससे ज्यादातर हिस्सों में मानसून की बारिश देखने को मिल सकती है। IMD के मुताबिक पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां 5 सितंबर से बढ़ने की संभावना है। इस दौरान छत्तीसगढ़ में काफी ज्यादा बारिश हो सकती है। इसके अलावा विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश में 5 से 8 सितंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है।5-6 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और लो प्रेशर बनने की संभावना है। इसके चलते भारत के पूर्वी, मध्य और उत्तरी भागों में अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि अगस्त के दौरान सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन देश में सितम्बर में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है।फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |