/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/01/31/weather-report-1612080876.jpg)
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है अभी शीतलहर जारी रहेगी और साथ ही गई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी जारी है जिसकी वजह से सर्दी में कमी की उम्मीद न के बराबर है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य भारत में सर्द हवाओं का दौर 1 फरवरी तक चलेगा। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली.एनसीआर समेत वेस्ट यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान जैसे इलाकों में हल्के से घना कोहरा रहने का अनुमान है। स्काईमेट के अनुसार पहाड़ी राज्यों से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते रविवार शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश देखने को मिलेगी जिसकी वजह से ठंड और बढ़ेगी। इसी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों पर भी दिखेगी जहां हल्की बारिश हो सकती है।
देश की राजधानी का तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। रविवार को भी शीतलहर चल रही है। सफदरजंग स्टेशन पर शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री कम है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश और खासकर उसके पूर्वी हिस्से में जारी कड़ाके की सर्दी का प्रकोप रविवार को लगातार छठवें दिन भी जारी रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में भी अगले 24 घंटों के दौरान गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का दौर जारी रहेगा। राजस्थान के भीलवाड़ा, झुंझुनू व सीकर जिलों में भी शीतलहर का अनुमान लगाया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |