/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/08/heavry-rainfall-1631081574.jpg)
मानूसन (monsoon) की विदाई होने के साथ ही उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम एकबार फिर करवट ले रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में आज (रविवार) को बारिश होगी। राजधानी के कुछ इलाकों में आज सुबह ही हल्की से मध्यम बारिश (rainfall) हुई है।
यह भी पढ़ें— जल्दी से बनवा लें अपना Masked Aadhaar Card, जानिए क्या हैं इसके फायदे और कैसे बनता है
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, मोदीनगर, इंद्रापुरम, नजीबाबाद, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, किठौर, अमरोहा, बिजनौर, हापुड़, भिवानी, रोहतक, पानीपत और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने का अलर्ट (rain alert) जारी किया है।
मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश जारी रह सकती है। वजी, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में भी मौसम ने पलटी (mausam return) मारी है।
IMD के अनुसार राजस्थान के भी कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। वहीं, केरल में बारिश और बाढ़ ने कहर बरपाया है जिसके चलते अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल के साथ ही आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी भारी बारिश (heavy rainfall) हो रही है। आंध्र प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |