IMD ने अलर्ट जारी किया है जिसके तहत पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी और मध्य भारत में भीषण वर्षा कराने के बाद चक्रवात गुलाब एकबार फिर मजबूत हो रहा है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव की वजह से दक्षिणी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज बंगाल के कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना समेत कई इलाको में भारी बारिश होगी।


यह भी पढ़ें— BSF को मिली बड़ी कामयाबी, Meghalaya में 19 Bangladeshi नागरिक को किया गिरफ्तार


आईएमडी ने चेताया है कि दक्षिण पश्चिम विदर्भ और आसपास के क्षेत्र से यह दबाव पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा एवं मंगलवार को बहुत ही कमजोर हो गया। अगले 24 घंटे में क्रमिक रूप से उसके और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने एवं कमजोर होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक यह प्रणाली 30 सितंबर को उत्तरपूर्व अरब सागर एवं निकटवर्ती गुजरात के समीप उभरने की संभावना है और ऐसा अनुमान है कि उत्तरपूर्व अरब सागर पर 24 घंटे के दौरान यह मजबूत हो सकता है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान गुजरात, उत्तरी कोंकण, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र एवं मराठवाड़ा में भारी वर्षा का अनुमान लगाया है। उसका यह भी कहना है कि पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदान, ओडिशा और झारखंड में भी अगले दो दिनों के दौरान वर्षा हो सकती है। महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है और बारिश की संभावना है। बंगाल में मछुआरों को गुरुवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है।