/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/19/01-1603106548.jpg)
बिहार चुनाव को लेकर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मिनी गन कारखाने का भंडाफोड़ किया गया। इस मौके पर संचालक को कई हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मुंगेर की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सोमवार को बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत पीर पहाड़ के खंडहरनुमा मकान से 11 हथियारों के साथ दो तस्करों रूपेश यादव और संटू चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि तेरासी गांव का रहने वाला विजय शर्मा इन हथियारों को बनाता है और उसी के द्वारा हथियारों की आपूर्ति की गई थी।
उन्होंने बताया कि इसी आधार पर सोमवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में तेरासी गांव निवासी विजय शर्मा के घर पुलिस की दबिश दी गई, जहां से चार देसी कट्टा, पांच अर्धनिर्मित पिस्तौल सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त होनेवाली कई मशीनों और सामानों की बरामदगी की गई। इस मामले में विजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |