असम में पुलिस कई तरह की अभियान छेड़कर अवैध करोबारियों के नाक में दम कर रखा है। जीआरपी और आरपीएफ ने कई प्रतिबंधित सामानों के साथ अपराधियों को अपनी हिरासत में लिया है। इसी तरह से दरंग पुलिस ने भी एक अभियान चलाकर अवैध कारोबारियों के खिलाफ जंग छेड़ दी है। तलाशी अभियान के दौरान दरंग की पुलिस ने छह अवैध कोयलाभर्ती ट्रकों को जब्त किया है।

गुप्त जानकारी के मुताबिक जिले के उप-पुलिस अधीक्षक मामोनि हजारिका के नेतृत्व में दरंग पुलिस ने दलगांव थानांतर्गत बूढ़ीगांव में एक लाइन होटल में खड़े छह ट्रकों की जांच पड़ताल के क्रम मे पुलिस ने लिडू से कोयला भर्ती कर आ रहे सभी छह ट्रकों को जब्त कर लिया। प्रांभिक जांच में कागजातों में हेराफेरी देख पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए संबंधित विभाग से संपर्क किया।
गाड़ियों में क्षमता से अधिक वजन लादने और कागजातों में हेराफेरी करने के कारण सभी ट्रकों को जब्त कर दलगांव थाने ले जाया गया। इधर ट्रक चालरों ने बताया कि इन छह कोयला ट्रकों में तीन ट्रक उतर प्रदेश के गोरखपुर गए हैं। साथ ही चालकों ने जानकारी दी कि इस मार्ग में ज्यादा तलाशी नहीं होने के कारण इस मार्ग से जाना सुविधाजनक रहता है।जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही मामोनि हजारिका के नेतृत्व में खारुपेटिया पुलिस ने दलगांव के बेसीमारी में एक लाइन होटल में छापामार कर बड़ी मात्रा में अवैध डीजल बरामद किया था और इसी के साथ हजारिका ने कोयलाभर्ती छह ट्रकों को भी जब्त करने में सफलता हासिल की है।इधर इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुवाहाटी के बेलतला होते हुए बंगाल और बिहार में कोयला ले जाने के क्रम में लगातार तलाशी अभियान को लेकर व्यापारियों ने अपना रुख मोड़ लिया था, अवैध परिवाहनों ने गुवाहाटी के रास्ते के बदले तेजपुर, खारूपेटिया, बाईहाटा चारिआली के रास्तों को चुना। कुछ दिनों तक ये दौर चलता रहा लेकिन पुलिस ने वापस से तलाशी अभियान को शुरु कर इनके सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया।