केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में कराईकल क्षेत्र का इलियानकुडी गांव 100 फीसदी कोविड-19 टीकाकरण वाला दूसरा गांव बन गया है। पुड्डुचेरी को कोविड मुक्त राज्य बनाने की दिशा में प्रशासन ने सभी लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 

इसी लक्ष्य के तहत इलयानकुडी शत-प्रतिशत टीकाकरण कर दूसरा गांव बना। इससे पहले पुदुकुप्पम गांव में यह लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि इलायनकुडी गांव में 100 प्रतिशत टीकाकरण हो गया है। 

उन्होंने कहा , गांव के लोग अन्य गांवों के समक्ष एक उदाहरण स्थापित करने के लिए प्रशंसा के पात्र हैं। मैं कराईकल जिला कलेक्टर अर्जुन शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी सराहना करती हूं, जिन्होंने इस जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण कार्यक्रम को तेजी से शुरू करने के प्रयासों के तहत सौ प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को हासिल कर दूसरे लोगों के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।