/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/08/dengue-1617866623.jpg)
IIT Delhi ने एक नई डिवाइस बनाई है जिससे अब डेंगू की जांच रिपोर्ट सिर्फ एक घंटे में तैयार हो जाएगी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के शोधकर्ताओं कर दावा है कि डिवाइस की मदद से जांच के नतीजे एक घंटे में आ जाएंगे और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी आसान होगा।वर्तमान जांच की प्रक्रिया में एक दिन से ज्यादा लग जाते हैं।
संस्थान का कहना है कि आसान डिवाइस का सैंकड़ों लोगों से लिए गए ब्लड सैंपल पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है और ये एचआईवी का भी तेजी से पता लगाने में मदद करती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि डेंगू की शीघ्र पहचान मरीज के स्वास्थ्य को खराब होने से रोकने की बुनियाद है। इस डिवास को आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च नई दिल्ली के सहयोग से तैयार किया गया है। डिवाइस की विशेषता बाजार में उपलब्ध अन्य टूल से छोटा और किफायती होना है।
प्रोजेक्ट से जुड़े मुख्य जांचकर्ता और आईआईटी दिल्ली में प्रोफेसर जेपी सिंह ने कहा, "इस अतिसंवेदनशील और आसान डिवाइस में कई तरह के एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया गया है और जांच की रिपोर्ट एक घंटे के अंदर आ सकती है।" परंपरागत किट से जांच की रिपोर्ट आने में समय लगता है और खर्च भी काफी महंगा पड़ता है। बयान में कहा गया कि सरफेस इंहैस्ड रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (एसईआरएस) आधारित प्लेटफॉर्म पर सिल्वर नैनोराड बायोसेंसर लगे होते हैं और डेंगू की जल्दी पहचान कर टेस्ट के नतीजे एक घंटे के अंदर देता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |