ऐसे यात्री जो यूके जाना चाहते हैं और जिन्होंने कोवैक्सीन (covaccine) लगवा रखी है, उनके लिए एक राहत की खबर है। यूके भारत की कोवैक्सीन को अपनी स्वीकृत टीकों की लिस्ट में शामिल करने जा रहा है। 22 नवंबर से भारत बायोटेक (Bharat Biotech) निर्मित टीका लगवाने वाले यात्रियों को अब वहां जाकर क्वारेंटीइन (quarantine in UK) में नहीं रहना पड़ेगा।

गौरतलब है कि कोवैक्सीन (covaccine) भारत में इस्तेमाल की जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी वैक्सीन है। पहले कोवैक्सीन लगवा चुके इंटरनेशनल यात्रियों को यूके जाने के बाद क्वारेंटीन में रहना पड़ता था, लेकिन 22 नवंबर से अब ऐसा नहीं होगा। इस संबंध में ट्वीट किया गया है कि यूके में भारतीय यात्रियों के लिए और अच्छी खबर है। 22 नवंबर से जिन यात्रियों को कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है, उन्हें अब क्वारेंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी।