दिवाली (Diwali) से पहले करवा चौथ का व्रत आने वाला है। अभी से ही दिवाली की साफ-सफाई शुरू हो गई है। इस काम में पार्लर जाने का टाइम नहीं मिल रहा है और करवा चौथ (karva chauth) का त्योहार आ गया है। इसके लिए आप घर बैठे बैठे अपनी स्किन को चमका सकती है। किचन में मौजूद सामान का इस्तेमाल कर फेस स्क्रब (Face Scrub) और फेशियल (Facial) कर सकते हैं। तो पैसे भी बचेंगे और नेचुरल ग्लो भी मिलेगा।
तो शुरू करते हैं सबसे पहले फेस स्किन की मालिश-
सरसों और दही (Mustard and Yogurt Pack )

सरसों हर तरह से फायदेमंद होता है।
मालिश से लेकर बालों तक के लिए ये बेहद फायदेमंद होता है।
बेदाग निखरी त्वचा के लिए आप सरसों को दरदरा पीसें और दही में मिला लें।
इसमें शहद और आटा मिलाकर अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
इससे धीरे-धीरे अपने फेस पर मसाज करें।
फिर इसे अच्छे से सुखाएं और पानी से धो लें।
फिर बाद में मॉइश्चराइजर लगाएं।

 
तिल और हल्दी का स्क्रब (Sesame and Turmeric Scrub)

हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है, ये आपकी स्किन को चमका सकती है।
होममेड फेस पैक में अक्सर हल्दी का इस्तेमाल होता ही है।
इसे बनाने के लिए तिल और हल्दी को मिलाएं और स्क्रब तैयार करें।
इसे सुखाएं और मसाज करें फिर हल्के गुनगुने पानी में टिशू को डालकर निचोड़ें और फेस को साफ करें।

कॉफी फेस स्क्रब (coffee face scrub)

ग्लोइंग स्किन के लिए आप कॉफी फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकत हैं।
इसके लिए एक चम्मच कॉफी में 1 चम्मच शहद डालें और चेहर पर लगा कर सुखाएं।
सुखने के बाद हाथों को गिला करें और मसाज करें फिर चेहरे को साफ करें।