लोग अक्सर कार ड्राइविंग करते समय गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी कार ड्राइविंग करते समय गूगल मैप का इस्तेमाल करते है तो आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है. अगर आपने एक छोटी सी गलती कर दी तो आपका चालान कट सकता है. आपको बताते हैं कि किस वजह से गूगल मैप का इस्तेमाल करने पर आपका चालान कट सकता है.

लोग आमतौर पर ड्राइविंग के दौरान सही रास्ते की जानकारी के लिए गूगल मैप का नेविगेशन ऑन कर लेते हैं. इससे आपको रूट के बारे में सही जानकारी मिलती है और आप रास्ता भटकते नहीं हैं. इसके अलावा अगर रूट में कोई जाम लगा है. तो पहले से ही आपको पता चल जाता है और आप वैकल्पिक रूट चूज कर लेते हैं.

हालांकि इस दौरान एक छोटी सी गलती आपका भारी भरकम चालान कटवा सकती है. अगर आपने अपनी गाड़ी में डैश बोर्ड पर मोबाइल होल्डर नहीं लगवाया है. तो आप इसको तुरंत लगवा लें. वरना ट्रैफिक पुलिस आपका तुरंत चालान काट देगी. यह चालान कोई 100-200 रुपये का नहीं बल्कि 5000 रुपये का हो सकता है.

इसलिए ड्राइविंग के दौरान गूगल मैप का यूज करने के लिए आपको अपने डैशबोर्ड में मोबाइल होल्डर लगवाना चाहिए. क्योंकि अगर आप हाथ में मोबाइल लेकर गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो यह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होगा. इसके चलते आपका भारी-भरकम चालान कट सकता है.

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में एक युवक अपने हाथ में मोबाइल फोन लेकर गूगल मैप का इस्तेमाल कर रहा था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उस युवक का चालान काट दिया था. पुलिस ने कहा था कि हाथ में मोबाइल लेकर ड्राइविंग करना गैर-कानूनी है. इस कारण युवक का 5000 रुपये का चालान काटा गया था.