पाकिस्तान के पंजाब के जेल मंत्री फैयाज-उल-हसन चौहान ने गुरुवार को अपने दांतों से एक दुकान के उद्घाटन के मौके पर रिबन काटकर अपने कुतरने के कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया। मजे की बात ये कि खुद मंत्री ने ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया। 

ट्वीट में उन्होंने बताया कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक दुकान का उद्घाटन करने पहुंचे, लेकिन रिबन काटते वक्त कैंची काम नहीं कर पाई।  इसलिए उन्होंने अपने दातों से रिबन काट कर काम को निपटा दिया।  हालांकि, अब सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का जमकर मजा लिया जा रहा है। 

फैयाज-उल-हसन चौहान पंजाब प्रांत के जेल मंत्री हैं और पंजाब सरकार के प्रवक्ता भी हैं।  रिपोर्ट के अनुसार, वे अपने इलाके में एक शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी कुतरने की बेहतरीन कला प्रदर्शन किया।