आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2021) में बुधवार को अफगानिस्तान (India Vs Afganistan) के साथ होने वाले मैच को लेकर भारतीय पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को तीसरे मैच से पहले बल्लेबाजी क्रम को ठीक करने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि अबू धाबी की पिच (Abu Dhabi pitch) पर भारत टूर्नामेंट में पहली बार खेलेगा, क्योंकि इससे पहले पिछले दो मैच दुबई की पिच पर खेले थे। लेकिन अबू धाबी की पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी, जिससे बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा। सुपर 12 के ग्रुप 2 में भारत ने अभी तक अपना खाता नहीं खोला है, वहीं, आने वाले तीन मैचों में भारत को बड़े अंतर से जीतने होंगे, ताकि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिल सके, जिसकी शुरुआत अफगानिस्तान (India Vs Afganistan)  के खिलाफ मैच से हो सकती है।

रविवार को न्यूजीलैंड (Ind Vs Nz) के साथ हुए मैच में भारत ने अपने शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया था, जिसमें ईशान किशन और केएल राहुल (KL Rahul) को ओपनिंग करने के लिए भेजा गया और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, जिसके कारण भारत 20 ओवरों में सिर्फ 110/7 रन ही बना सका, जिसे न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवरों में 8 विकेट से मैच को जीत लिया।