/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/14/01-1631628411.jpg)
आईसीसी ने एक डॉग को सबसे अनोखा अवार्ड दिया है। दरअसल एक डॉग को प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया। बता दें कि डेजल द डॉग नामक कुत्ता हाल ही में आयरलैंड में महिलाओं के एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान मैदान में घुसकर फील्डर बन गया था।
Exceptional athleticism in the field ?pic.twitter.com/N5U1szC5ZI
— ICC (@ICC) September 13, 2021
उस मैच के दौरान अपनी मजेदार हरकतों के चलते ये कुत्ता बेहद पॉप्युलर हो गया है। यही वजह है कि आईसीसी ने इस बार 'डेजल द डॉग' को 'आईसीसी डॉग ऑफ द मंथ' अवॉर्ड देने का भी एलान किया है। बता दें कि, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को अगस्त महीने के लिए 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है। इसके अलावा आयरलैंड की ऑलराउंडर इमिएर रिचर्डसन को महिला 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' घोषित किया गया है।
साथ ही में आईसीसी ने 'डेजल द डॉग' को दो और अवॉर्ड्स से नवाजा है, 'प्लेयर ऑफ द मुमेंट अवॉर्ड' और 'बेस्ट फील्डर इन आयरलैंड क्रिकेट'। आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर 'डेजल द डॉग' की एक पिक्चर पोस्ट की है, जिसमें वो बॉल को मुंह में दबाए दिख रहा है। साथ ही में आईसीसी ने लिखा, इस बार हमारे पास प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए एक और विनर है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |