आईसीसी ने एक डॉग को सबसे अनोखा अवार्ड दिया है। दरअसल एक डॉग को प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया। बता दें कि डेजल द डॉग नामक कुत्ता हाल ही में आयरलैंड में महिलाओं के एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान मैदान में घुसकर फील्डर बन गया था। 

उस मैच के दौरान अपनी मजेदार हरकतों के चलते ये कुत्ता बेहद पॉप्युलर हो गया है। यही वजह है कि आईसीसी ने इस बार 'डेजल द डॉग' को  'आईसीसी डॉग ऑफ द मंथ' अवॉर्ड देने का भी एलान किया है। बता दें कि, इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को अगस्त महीने के लिए 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है। इसके अलावा आयरलैंड की ऑलराउंडर इमिएर रिचर्डसन को महिला 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ' घोषित किया गया है।

साथ ही में आईसीसी ने 'डेजल द डॉग' को दो और अवॉर्ड्स से नवाजा है, 'प्लेयर ऑफ द मुमेंट अवॉर्ड' और 'बेस्ट फील्डर इन आयरलैंड क्रिकेट'। आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर 'डेजल द डॉग' की एक पिक्चर पोस्ट की है, जिसमें वो बॉल को मुंह में दबाए दिख रहा है। साथ ही में आईसीसी ने लिखा, इस बार हमारे पास प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए एक और विनर है।