इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्‍स के स्‍कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। इसके तहत तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर, मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्‍स ऑनलाइन परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी हुए हैं। प्रीलिम्‍स परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीलिम्‍स एग्‍जाम के रिजल्‍ट 14 जनवरी को जारी किए जा चुके हैं।

ऐसे चेक करें स्‍कोरकार्ड
स्‍टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्‍टेप 2- होमपेज पर दिख रहे स्‍कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3- नये पेज पर दिख रहे पहले लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 4- अपने क्रेडेंशियल्‍स का उपयोग करके लॉगिन करें।
स्‍टेप 5- स्‍कोरकार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देंगेए इसे डाउनलोड करें।

आईबीपीएस प्रीलिम्‍स परीक्षा 03, 10, 11 अक्‍टूबर 2020 तथा 06 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी। जो उम्‍मीदवार प्रीलिम्‍स परीक्षा में पास हुए हैं, वे अब मेन्‍स एग्‍जाम में शामिल होंगे। मेन्‍स एग्‍जाम गुरुवार 04 फरवरी 2021 को आयोजित किया जाएगा। मेन्‍स एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।