बैंकों में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। सरकारी बैंकों में भर्तियों के लिए परीक्षाएं आयोजित करने वाली संस्था आईबीपीएस ने 2021 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने बताया है कि इस साल कौन सी बैंक भर्ती परीक्षा कब होगी। आईबीपीएस की वेबसाइट पर बैंक एग्जाम्स 2021 कैलेंडर जारी किया गया है। जानिए किन पदों के लिए कौन सी भर्ती परीक्षा कब ली जाएगी-

ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर्स के लिए
ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1, 2, 3 के लिए आईबीपीएस द्वारा आरआरबी एग्जाम्स अगस्त 2021 से शुरू होंगे। ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-1 के लिए प्रारंभिक परीक्षा 01, 07, 08, 14 और 21 अगस्त 2021 को ली जाएगी।
ऑफिसर स्केल-2 और 3 के लिए एक ही परीक्षा होगी जिसका आयोजन 25 सितंबर 2021 को किया जाएगा।
ऑफिसर स्केल-1 की मुख्य परीक्षा 25 सितंबर 2021 को होगी। जबकि ऑफिस असिस्टेंट की मुख्य परीक्षा 02 अक्टूबर 2021 को ली जाएगी।

सरकारी बैंकों में क्लर्क, पीओ, मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर नियुक्तियों के लिए आईबीपीएस अगस्त से दिसंबर 2021 तक परीक्षाएं आयोजित करेगा।

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त, 29 अगस्त, 04 सितंबर और 05 सितंबर 2021 को ली जाएगी। मुख्य परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 को होगी।
आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 09, 10, 16 और 17 अक्टूबर 2021 को होगी। मुख्य परीक्षा 27 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 18 और 16 दिसंबर 2021 को होगी। मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2022 को किया जाएगा।

आईबीपीएस ने कहा है कि इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करनी होगी। यह टेंटेटिव कैलेंडर है। यानी परिस्थितियों की मांग के अनुसार परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया जा सकता है।