अफगानिस्तान से पिछले कुछ दिनों से जो तस्वीरें आ रही हैं उससे तालिबानियों का क्रूर चेहरा फिर से दुनिया के सामने आ गया है। हर कोई उनकी बंदूकों के आगे भयभीत दिख रहा है। हर सवाल का जवाब गोली से दिया जा रहा है। महिलाओं पर अत्याचार फिर से शुरू हो गया है। ऐसे में बॉलीवुड से लगातार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हाल ही अभिनेत्री माहिका शर्मा ने अफगानिस्तान के हालात को लेकर एक ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है।

माहिका ने अपने इस ट्वीट में लिखा, अफगानिस्तान को बचाने आ रही हूं। मैं सभी तालिबानियों को अपना भाई बना लूंगी और उन्हें रक्षाबंधन पर राखी बांधूंगी। इसके बाद उन्हें बहन की तरह मार-मार कर महिलाओं की इज्जत करना सिखाऊंगी। उनकी मां-बहनें नहीं हैं, इसलिए वे महिलाओं की इज्जत नहीं करते। मोदीजी कैसा लगा मेरा आइडिया?

जानकारी के अनुसार रामायण और एफआईआर जैसे टेली सीरियल में काम कर चुकी माहिका का कहना है कि मुझे मदद की जरूरत है। मैं किसी ऐसे आदमी की मदद चाहती हूं जो मेरी राखी तालिबान तक पहुंचा दे। मैंने कूरियर से राखी भेजने की कोशिश की मगर उन्होंने उसे नहीं लिया। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब माहिका चर्चा में आईं हैं, वह अक्सर अपने विवादित और बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं।