/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/10/01-1620634165.jpg)
अंतरिक्ष और एलियंस से जुड़ी कई खबरें आए दिन आती रहती हैं, जिनमें से कुछ हैरान भी कर देती हैं। ऐसी ही एक खबर अब इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड से सामने आई है। यहां 50 साल की एक महिला ने दावा किया है कि एलियंस ने 52 बार उसका अपहरण किया है। पौला स्मिथ नाम की इस महिला ने कहा है कि बचपन से ही एलियन उसका अपहरण कर रहे हैं और उसे यूएफओ में बिठाकर अपने साथ ले जाते हैं। इसके बाद उसे नई तकनीकें दिखाते हैं।
पौला स्मिथ ने कहा है कि बचपन से ही उनके साथ ऐसा होता आ रहा है। वह कहती हैं कि लोग ऐसा कहने को लेकर उन्हें पागल कहकर बुलाते हैं, लेकिन वह सच कह रही हैं। ये बात साबित करने के लिए उन्होंने उपने शरीर पर बने चोट के निशान भी दिखाए हैं। यह चोटें अपहरण करते समय आई थीं। इसके साथ ही पौला ने एलियंस की तस्वीर भी बनाकर दिखाई है, जिसमें सिल्वर रंग दिखाई दे रहा है। वह जानती हैं कि एलियंस दिखने में कैसे होते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, पौला बताती हैं, मैंने 52 असाधारण घटनाएं अनुभव की हैं। इनमें कोई चेतावनी नहीं होती और ना ही मुझे पता चलता है कि क्या होने वाला है। वो बस हो जाता है। मैं बस इतना कर सकती हूं कि इन सब घटनाओं को सामान्य समझूं, नहीं तो मैं पागल हो जाऊंगी। उन्होंने ये भी कहा कि वह स्पेसशिप पर भी सवार हो चुकी हैं । पौला का कहना है, मैं क्राफ्ट में थी और एलियंस ने मुझे वो तकनीक दिखाई जो हमारे पास नहीं है।
वह आगे कहती हैं, उन्होंने (एलियंस) मुझे प्राचीन दृश्यों के स्लाइडशो दिखाए, जिनमें खूबसूरत नदियां दिखाई देती हैं, जो बाद में काले रंग में बदल जाती हैं। नीले रंग का आसमान खून की तरह लाल हो जाता है और फिर मुझे ऐसा अहसास होता है जैसे कि यह धरती की कोई फिल्म है, जो इंसानों के लालच से खत्म होती जा रही है। पौला ने कहा कि इसके बाद वह अपने घर आ गई थीं, उनके कंधों पर उंगली के निशान थे और उनके चेहरे तक तिकोने आकार वाली चोट के निशान बन गए थे।
पौला स्मिथ ने आगे कहा, सबसे पहले मैंने जो क्राफ्ट देखा वो 1982 का था। मैं लकड़ी पर थी और वहां एकदम शांति थी। एक रास्त संकरा होता जा रहा था और मैं अपने दिल के धडकऩे की आवाज सुन रही थी। हर हाथ के आखिर में लाइट थी, मुझे तीन लाइट याद हैं, जिनमें से एक नीली, एक हरी थी लेकिन मुझे तीसरी लाइट का नाम नहीं पता। मेरे परिवार के अनुसार मैं चार घंटे तक गायब रही थी लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरे साथ क्या हुआ। उसके बाद से इस तरह के अनुभव खत्म हो गए। मुझे मेरे कमरे की खिड़की और मेरे पलंग से ले जाया जाता था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |