/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/12/10/01-1670665286.jpg)
राजनीति में कुछ भी निश्चित नहीं है। कौन सा नेता कब किस पार्टी का वफादार और और किससे बेवफाई कर बैठे। कुछ ऐसा ही हुआ कल शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में। यहां शाम को कांग्रेस के पार्षद अली मेहंदी समेत 3 कांग्रेस पार्षदों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था, लेकिन देर रात को वो फिर से घर वापस आ गए।
ये भी पढ़ेंः तेलंगाना: शादी से किया इनकार तो 100 लोगों की भीड़ ने पिता के सामने किया बेटी का अपहरण
बता दें कि शुक्रवार शाम दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष अली मेहंदी के साथ मुस्तफाबाद से पार्षद सबिला बेगम और ब्रिजपुरी से पार्षद नाजिया खातून ने आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद आप के पार्षदों की संख्या बढ़कर 136 हो गई थी, लेकिन देर रात अली मेंहदी वापस कांग्रेस में शामिल हो गए और इसके बाद उन्होंने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि उनसे बहुत बड़ी गलती हुई और वह उस गलती के लिए माफी मांगते हैं।
ये भी पढ़ेंः ऐतिहासिक जीत के बाद गुजरात में बीजेपी की हुई अहम बैठक, इस नेता को दी गई ऐसी बड़ी जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो में अली मेंहदी ने कहा, उन्हें कोई पोस्ट नहीं चाहिए। वह कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बनकर रहेंगे, वह राहुल गांधी के कार्यकर्ता बनकर रहेंगे। मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई है, जिसके लिए वह अपने सभी क्षेत्रवासियों और कांग्रेस पार्टी से माफी मांगते हैं। बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को मात देते हुए उसके 15 साल के राज को खत्म किया और 250 सीटों वाली एमसीडी में 134 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। वहीं बीजेपी ने 104 सीटों पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही कांग्रेस केवल 9 ही सीटें जीत पाई थी। तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |