नई दिल्ली। हुंडई मोटर कंपनी अब एक ऐसी मिनी SUV कार लेकर आ रही है जिसको देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा. कंपनी इस नई सब-फोर मीटर एसयूवी को जल्द ही मार्केट में उतार रही है. इस मिनी एसयूवी का कोडनेम Ai3 दिया गया है. माना जा रहा है कि हुंडई की ये एसयूवी कम कीमत में काफी एडवांस फीचर्स और तकनीक के साथ आएगी.

यह भी पढ़ें : मार्केट में आई नई Bajaj Pulsar 220F, ये 4 खूबियां बना रही सभी को दीवाना

ग्रैंड आई10 और ऑरा के प्लेटफॉर्म पर तैयार

आपको बता दें कि हुंडई की ये मिनी एसयूवी कार कंपनी की मॉडल ग्रैंड आई10 और ऑरा के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. गौरतलब है कि ग्लोबल मार्केट में Hyundai Casper नाम से एक छोटी एसयूवी पहले से ही उपलब्ध है. ऐसे में माना जा रहा है कि इसी एसयूवी कार भारतीय मार्केट में उतारेगी. इस कार में इंडियन रोड कंडिशन और ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कुछ बदलाव किए गए हैं. मार्केट आने के बाद हुंडई की ये एसयूवी विशेषतौर पर टाटा पंच और सिट्रॉएन सी3 जैसी कारों को टक्कर देगी. 

ऐसी होगी हुंडई की छोटी SUV कार

हाल ही में इस कार का टेस्टिंग मॉडल में देखा गया था. ऐसे में इस SUV में इसके साइज को कंपनी छोटा रखते हुए स्पोर्टी स्टांस देने का प्रयास कर रही है. इस एसयूवी के फ्रंट में पैरामेट्रिक ग्रिल, इंटिग्रेटेड सर्कूलर हेडलैंप और बोनट के नीचले हिस्से पर डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए जा सकते हैं. कंपनी इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील देगी. अपने बॉक्सी डिज़ाइन और फंकी लुक की की वजह से यह एसयूवी युवाओं को काफी पसंद आएगी. इसमें दिए जाने वाले प्लास्टिक क्लैडिंग इसे और स्पोर्टी बनाते हैं. 

ऐसा है इंटीरियर

इस हुंडई एसयूवी कार के इंटीरियर की बात की जाए तो कंपनी हमेशा से ही अपने शानदार केबिन डिजाइन की वजह से जानी जाती है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस एसयूवी में भी कंपनी बेहतर फीचर्स देगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसमें फुल डिजिटली इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम देगी, जो कि नेविगेशन के साथ ही ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी से लैस होगा. इसके साथ ही इस कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, मूड लाइटिंग, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट और 301 लीटर का बूट स्पेस दिए जा सके हैं. 

इंजन और माइलेज

इस नई एसयूवी कार में हुंडई कंपनी 1.2 लीटर कप्पा VTVT पेट्रोल इंजन दे सकती है. यह इंजन 81.8 hp की दमदार पावर और 113.8 nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही ये इंजन 20 किलोमीटर तक का माइलेज देने में भी सक्षम है. यह इस एसयूवी की साइज के हिसाब से बेहतर साबित होगा. 

यह भी पढ़ें : अब जल्द आ रही नई हुंडई वरना, ये 5 खूबियां जीत लेंगी लोगों का दिल

इतनी होगी कीमत

फिलहाल इस नई हुंडई एसयूवी कार की कीमत के बारे में सटीक जानकारी दे पाना मुश्किल है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 10 लाख रुपये से कम कीमत में पेश कर सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि इसके एंट्री लेवल वेरिएंट, जिसमें कम फीचर्स शामिल किए जाएं उसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती हैं.