बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाने में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां थाने में दो महिलाएं अपने पति को लेकर हंगामा कर रही थीं। मामले को शांत कराने में पुलिस के पसीने छूट गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह इसे सुलझाया।

दरअसल, कंकड़बाग थाना क्षेत्र में पति, पत्नी और वो का मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक युवक ने निजी स्कूल की शिक्षिका से प्रेम विवाह किया था। वह शिक्षिका पत्नी को रायबरेली में ड्राइविंग का काम करने की जानकारी देकर पहली पत्नी के साथ रह रहा था। जब दूसरी पत्नी को इसकी भनक लगी तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया। 

इसके बाद मामला थाने पहुंचा। पुलिस को यहां मामला शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने पति को 15-15 दिन दोनों पत्नियों के साथ रहने की सलाह दी है। इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हो पाया। बता दें कि तीनों के बीच लगभग डेढ़ साल से विवाद चल रहा है लेकिन अब मामला सुलझा है।