/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/06/03/corona-positive-1622717422.jpg)
Corona वायरस से संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में रहने से परेशान एक महिला ने अपनी बहू को जबरदस्ती गले लगाकर Corona Positive कर दिया। यह मामला तेलंगाना का है जहां महिला आइसोलेशन में रह-रह परेशान हो गई थी और गुस्से में उसने अपनी बहू को भी कोरोना संक्रमित कर दिया। बहू के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद महिला को घर से बाहर निकाल दिया। बाद में उसकी बहन राजन्ना सिरसिला जिले के थिम्मापुर गांव में उसके माता-पिता के घर ले गई।
बहू ने बताया कि उसकी सास इस बात से परेशान थी कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से परिवार में सभी ने उससे दूरी बना ली थी। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने एक वीडियो इंटरव्यू में स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया, "मेरी सास ने मुझे कहा कि मुझे भी कोरोना हो जाना चाहिए और यह कहते हुए गले लगा लिया।"
युवती ने कहा कि उसकी सास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अलग-थलग रखा गया था। वहीं उसे खाना दिया जाता था और उसके पोते-पोतियों को भी उसके करीब जाने की अनुमति नहीं थी – इन सब बातों से परेशान सास उसे भी संक्रमित करना चाहती थी।
"क्या मेरे मरने पर तुम सब सुखी रहना चाहते हो?" यह कह कर उसने बहू को गले लगा लिया। युवती का अभी इलाज चल रहा है और वह अपनी बहन के घर आइसोलेशन में है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |