नई दिल्ली। आज के समय में ShareChat एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसका सबसे खास फीचर चैटरूम है जो ट्विटर को टक्कर देता है तथा यह ट्विटर स्पेस के जैसा है। इस फीचर को 15 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है। इस फीचर में प्रत्येक महीने 2 अरब मिनट ऑडियो स्ट्रीमिंग होती है. आपको बता दें कि यह भारत की सबसे बड़ी ऑडियो-आधारित हैंगआउट जगह है।

यह भी पढ़ें : होली पर घर जाने वाले हो जाएं खुश! इस ऐप से मिलेगा ट्रेन का गारंटीड कंफर्म टिकट

शेयरचैट का ऑडियो चैटरूम फीचर के जरिए यूजर मशहूर हस्तियों, जानकारों और क्रिएटर्स, सार्वजनिक हस्तियों, संगठनों की होस्ट की जाने वाली बातचीत में शामिल हो सकते हैं। इससे क्रिएटर्स को भी लाइव चैट रूम सेशन के दौरान अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने और ऑडियो या टेक्स्ट के तहत बातचीत करने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें : एक ही झटके में आपकी नौकरी खा सकता है AI Chatbot, जानिए ये क्या-क्या कर सकता है

ऐसे यूज करें शेयर चेट

1- अपने एंड्रॉयड स्मर्टफोन पर ShareChat ऐप ओपन करें.

2 – इसके बाद सबसे नीचे नेविगेशन मेन्यू वाले सेक्शन में ‘लाइव’ आइकॉन पर टैप करें। आप चैटरूम पेज पर पहुंच जाएंगे। इस पेज पर यूजर्स की रुचि और भाषा के हिसाब से सभी लोकप्रिय कैटगरी में सभी एक्टिव लाइव चैटरूम मौजूद रहता है। जैसे, ज्योतिष और भक्ति, रोमांस, कविता, करंट अफेयर्स, खेल के अलावा और भी बहुत कुछ.

3- जिस चैटरूम में आपको जाना है उसे चुनें

4 – अपनी पसंद के चैटरूम में आपको शामिल होना है उस पर क्लिक करने के बाद, आप होस्ट और को-होस्ट की बातचीत सुन सकते हैं। आप स्क्रीन के सबसे नीचे मौजूद ‘टेक्स्ट’ टैब के जरिए होस्ट और चैटरूम में अपनी पसंदीदा भाषा में मैसेज कर सकते हैं।

5 - आप ‘अनुरोध’ विकल्प के जरिए बातचीत में हिस्सा ले सकते हैं। वहां, होस्ट से मंजूरी मिलने के बाद आप ऑडियो के जरिए चैटरूम में होस्ट और ऑडियंस के साथ लाइव बातचीत कर सकते हैं।

6 – ‘मैसेज’ टैब के बगल में और ऊपर मौजूद मेन्यू के जरिए, कोई भी व्यक्ति होस्ट को मजेदार 3डी वर्चुअल गिफ़्ट भेज सकता है।