/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/16/voice-note-in-whatsapp-status-1678954243.png)
नई दिल्ली। वर्तमान समय में WhatsApp के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं। अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने और इसका यूज मजेदार करने के लिए WhatsApp समय समय पर कई तरह के नए फीचर्स जोड़ता रहता है। इसी कड़ी व्हाट्सएप का एक फीचर WhatsApp Status है जिस पर यूजर फोटोज या शॉर्ट वीडियोज शो करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब तो इसमें वॉयस नोट शेयर करने का विकल्प भी आ गया है।
यह भी पढ़े : आज ही ठीक कर लें PAN कार्ड की ये गलती, नहीं तो बैंक खाता हो सीज
व्हाट्सएप वॉयस नोट शुरू
आपको बता दें कि बता दें कि वॉट्सऐप ने पिछले महीने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टेटस पर वॉयस नोट्स साझा करने की क्षमता शुरू की है। ये नया अपडेट यूजर्स को अपने वॉट्सऐप कॉन्टेस्ट के साथ वॉयस नोट्स रिकॉर्ड करने और साझा करने देता है। अब इसे iOS यूजर्स के लिए नए ऐप अपडेट के साथ उपलब्ध कराया गया है।
यहां पर आया वॉट्सऐप वॉयस स्टेटस
एपल आईफोन के लिए वॉट्सऐप के नए वर्जन 23.5.77 के साथ 'वॉइस स्टेटस' फीचर रोलआउट जारी किया जा रहा है। यह सुविधा यूजर्स को वॉयस नोट रिकॉर्ड करने और कॉन्टेक्ट के साथ स्टेटस में शेयर करने की अनुमति देती है। नया अपडेट के लिए ऐप स्टोर पर जाएं और वॉट्सऐप ऐप को अपडेट करें। एक बार अपडेट हो जाने के बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
यह भी पढ़े : अब मोबाइल फोन करेगा आपकी आवाज में बात, जानिए AI से कैसे संभव है ये काम
एपल आईफोन पर ऐसे सेट करें वॉयस मैसेज
-सबसे पहले अपने आईफोन पर वॉट्सऐप ओपन करें।
-अब स्क्रीन के नीचे स्थित 'स्टेटस' टैब पर जाएं।
-इसके बाद स्क्रीन के निचले दाएं कोने में स्थित पेंसिल आइकन के साथ फ्लोटिंग बटन पर टैप करें।
-अब वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करना शुरू करने के लिए माइक्रोफोन आइकन पर टैप करें।
-इसके बाद माइक्रोफोन आइकन को दबाए रखें और अपना मैसेज रिकॉर्ड करें। बता दें कि आप 30 सेकंड तक की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
-अब अपना मैसेज रिकॉर्ड करने के बाद माइक्रोफोन आइकन छोड़ दें।
-आप अपनी रिकॉर्डिंग को सुनने और उसकी समीक्षा करने के बाद, अपनी रिकॉर्डिंग को स्टेटस अपडेट के रूप में शेयर करने के लिए सेंड आइकन पर टैप करें।
-इसके बाद आपका वॉयस मैसेज अब आपके वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को स्टेटस अपडेट के रूप में दिखाई देगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |