नई दिल्ली। आज के समय में आपने भी आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड की खबरें खूब सुनी होंगी. इस तरह का फ्रॉड दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है और ऐसे में यदि आपका भी आधार कार्ड खो जाए चिंता करने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब आप इसको सिर्फ एक SMS के जरिए घर बैठे ही ब्लॉक करा सकते हैं. इसके बाद आपका सारा डेटा सुरक्षित रहने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड भी नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : आज ही ठीक कर लें PAN कार्ड की ये गलती, नहीं तो बैंक खाता हो सीज

SMS के जरिए ऐसे करें आधार कार्ड लॉक

यदि आपका आधार कहीं खो गया है और आपको ऑनलाइन फ्रॉड होने का डर है तो आप इसें घर बैठे असानी से SMS सर्विस के जरिए आधार नंबर लॉक करा सकते हैं. तो जानिए वो प्रोसेस...

1. अपने मोबाइल फोन मैसेज में GETOTP आधार नंबर का 4 या 8 नंबर लिखें और इसे 1947 पर भेज दें.

2. इसके बाद आपको लॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए > LOCKUIDLast 4 या 8 अंकों का आधार नंबर और OTP को फिर से इसी नंबर पर करके भेजेगा.

3. फिर आपके फोन पर कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.

4. एक बार अपना आधार नंबर लॉक कर दिया तो इसके बाद इसका इस्तेमाल करके कोई भी वेरिफिकेशन नहीं करा सकता है.

यह भी पढ़ें : एक ही झटके में आपकी नौकरी खा सकता है AI Chatbot, जानिए ये क्या-क्या कर सकता है

SMS के जरिए ऐसे अनलॉक करें आधार कार्ड 

1. अपने फोन के मैसेज मे GETOTP आधार नंबर का 4 या 8 नंबर लिखें और इसे 1947 पर भेज दें.

2. इसके बाद अनलॉकिंग रिक्वेस्ट के लिए UNLOCKUIDLAST 4 या 8 अंकों का आधार नंबर और OTP को फिर से इसी नंबर पर करके भेजें.

3. इसके बाद आपके पास कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा.