/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/02/02/free-gas-1612274455.jpg)
अब जल्द ही 1 करोड़ महिलाएं उज्ज्वला स्कीम का फायदा उठा सकती हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस का कनेक्शन देती है। इस उज्ज्वला योजना के तहत कुल 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को फ्री में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
भारत सरकार उज्ज्वला योजना में हर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार को वित्तीय सहायता योजना के तहत उज्ज्वला योजना में 1600 रुपये की आर्थिक सहायता देगी। यह रकम एलपीजी गैस कनेक्शन खरीदने के लिए होगी। इसके साथ ही चूल्हा खरीदने और पहली बार एलपीजी सिलेंडर भराने में आने वाले खर्च को चुकाने के लिए किस्त की सुविधा भी दी जा सकती है।
आज भी गांवों में करोड़ों महिलाएं लकड़ी और गोबर के उपलों पर खाना बनाती हैं जिनकी वजह से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए बीपीएल परिवार की कोई महिला ही आवेदन कर सकती है। इसके लिए केवाईसी फार्म भर कर पास के एलपीजी सेंटर में देना होगा। आवेदन करते समय आपको यह भी बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का। उज्ज्वला योजना का आवेदन पत्र आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर एलपीजी सेंटर से भी मिल जाएगा।
पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत बीपीएल कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड की कॉपी, राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व घोषणा पत्र, एलआईसी पालिसी, बैंक स्टेटमेंट, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट आउट।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |