प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत सरकार होम लोन के ब्याज पर 2,67,000 रुपये तक सब्सिडी देती है. इस योजना के तहत खुद का घर बनाने के लिए अब तक लाखों लोगों ने आवेदन देकर उसका लाभ लिया है. 

सरकार क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी का फायदा अलग-अलग श्रेणियों में देती है. लाभार्थियों को सब्सिडी की रकम डाइरेक्ट खाते में ट्रांसफर की जाती है. अगर आप योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं, तो बेहद सावधान रहें.

दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना तीन चरणों में कार्यान्वयन किया जा रहा है, जिसके पहले दो समाप्त हो चुके हैं. फिलहाल, इस योजना का अंतिम चरण जारी है. यह 1 अप्रैल 2019 को शुरू हुआ था, जो 31 मार्च 2022 तक जारी रहेगा.

ऑनलाइन आवेदन करते समय रहे सतर्क

इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरतमंद ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन आवेदन करते समय कई लोग गलतियां कर देते हैं. इस कारण उनका आवेदन लटका रह जाता है. ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय हमेशा सतर्क रहें. अगर आपने फॉर्म भरते समय सतर्कता खोई, तो आपको योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाएगा.

कैसे बरतें सतर्कता

- अगर आपका मकान पक्का है तो आवेदन न करें.

- ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आधार नंबर सही तरीके से दर्ज करें.

- पैन नंबर की डिटेल भी सही तरीके से भरें.

- बैंक का खाता नंबर दर्ज करने के पहले उसे दो-तीन बार चेक कर लें.

- बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है. ऐसे में पहले से पूरी तैयारी करके रखें.

- दस्तावेज में नाम, जन्मतिथि, पता आदि सहित तमाम जानकारियां सही से दर्ज करें.