/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/08/aadhar-card-1638942162.jpg)
आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में किसी भी प्रकार के ऑफिशियल कार्यों के लिए काफी अहम दस्तावेज है। इसी वजह से आधार को हर जगह ले जाना अनिवार्य हो जाता है। अब आधार कार्ड की हार्ड कॉपी को हर जगह अपने साथ रखा नहीं जा सकता है तो इसके लिए आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करना ही सबसे सही तरीका है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लगातार यूजर्स की सहूलियत के लिए सुविधाएं बढ़ाता जा रहा है।
UIDAI ने ऐलान किया है कि आधार कार्ड यूजर्स आधार कार्ड को कभी भी और कहीं भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। UIDAI ने इसके लिए आधार डायरेक्ट लिंक जारी किया है, जिसके जरिए यूजर्स अपना 12 डिजिट की यूनिक आईडी डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी को डायरेक्ट आधार वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in/ के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है।
UIDAI ने ट्वीट करके कहा है कि यूजर्स रेगूलर आधार डाउनलोड का चयन कर सकते हैं, जिसमें फुल आधार नंबर या मास्क्ड आधार नजर आता है जिसमें सिर्फ लास्ट 4 डिजिट नजर आती हैं। तो चलिए जानते हैं कि आधार कार्ड को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।
आधार कार्ड ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड
— सबसे पहले यूजर्स UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट eaadhaar.uidai.gov.in पर जा सकते हैं और फिर 'डाउनलोड इलेक्ट्रॉनिक कॉपी ऑफ योर आधार' ऑप्शन का चयन कीजिए।
— फिर आपको रेफरेंस के तौर पर 'आधार नंबर' का चयन करना है और पेज पर बॉक्स में 12 डिजिट की यूनिक आईडी दर्ज करनी है। अगर आप मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो 'आई वांट ए मास्क्ड आधार' ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
— फिर आपको सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना है जो कि आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर नजर आएगा।
— उसके बाद उल्लिखित बॉक्स में ओटीपी दर्ज कीजिए और सबमिट बटन पर टैप कीजिए।
— ओटीपी का ऑथेंटिकेशन सफल होने पर आप 'डाउनलोड आधार' ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और फिर आधार कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
— आपको आधार कार्ड के एक्सेस के लिए पासवर्ड के तौर पर अपनी डेट ऑफ बर्थ के पहले चार डिजिट इस्तेमाल करने होंगे।
— आपको भविष्य के इस्तेमाल के लिए अपने आधार की एक पीडीएफ कॉपी स्मार्टफोन में रखनी चाहिए। सेफ्टी के लिए मास्क आधार आपके आधार नंबर के पहले 8 डिजिट को कवर करेगा। अगर आपको कोई दिक्कत है तो या कोई अन्य जरूरत है तो UIDAI एक हेल्पलाइन देती है। इस साल की शुरुआत में आए हेल्पलाइन नंबर 1947 पर आपको मदद मिलेगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |