/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/30/pf-balance-1622374796.jpg)
PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी है कि अब आप अपने PF खाते का बैलेंस UAN के भी चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि आप यूएएन नंबर के बिना पीएफ खाते से पैसे भी निकाल सकते हैं।
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है। यह एक स्थाई नंबर होता हैं UAN एक सदस्य के पूरे जीवनकाल तक वैध होता है। UAN नंबर को कर्मचारी का नियोक्ता जनरेट कर सकता है। नौकरी बदलने के मामले में, पूर्व में आवंटित UAN ही नियोक्ता द्वारा प्रदान किया जा सकता है।
पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने और पीएफ खाते से पैसे निकालने के लिए UAN की जरुरत पड़ती है लेकिन ये दोनों काम UAN के बिना भी हो सकते हैं।
बिना UAN के ऐसे चेक पीएफ बैलेंस
— epfindia.gov.in पर जाकर लॉग-इन करें।
— इसके बाद "Click Here to Know your EPF Balanc" लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद आप in/epfo/ पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। अब आपको “Member Balance Information” टैब पर क्लिक करना है।
— अपना राज्य चुनें और अपने ईपीएफओ ऑफिस लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
— आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपको अपना पीएफ बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |