नई दिल्ली। आज के समय में भारत में आधार कार्ड काफी अहम डॉक्यूमेंट है जिसका इस्तेमाल भारत में कई अन्य कार्यों के लिए अनिवार्य है. आधार कार्ड की सहायता से आप देश में कई कार्य तुरंत कर सकते हैं. आधार कार्ड आपकी जिंदगी में काफी काम आसान बना रहा है. बता दें कि आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी Aadhaar Card के जरिए पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होते हैं.

ChatGPT ने इंस्टाग्राम, टिकटॉक को भी छोड़ा पीछे, जानिए कैसे काम करता है ये

ज्यादातर लोगों को नहीं पता

अगर किसी के पास बैंक खाता है और वो ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन नहीं करता है तो उनके पास बैंक की ब्रांच में जाकर या एटीएम की मदद से अपने बैंक खाते में मौजूद पैसे को जानने का विकल्प होता है. हालांकि अब कोई भी बैंक खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड की जरूर पड़ती है. आधार कार्ड में कई जानकारियां दर्ज होती हैं. हालांकि भारत के ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि वो आधार कार्ड की मदद से भी बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं.

बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक

आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए अब आधार कार्ड का भी यूज किया जा सकता है. आपको बता दें कि आधार कार्ड बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर से भी कनेक्ट होता है. इस वजह से अब आप घर बैठे ही सिर्फ आधार कार्ड की मदद से भी बैंक बैलेंस की जानकारी अपने मोबाइल फोन पर ही प्राप्त कर सकते हैं. आपके लिए इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने हैं जो इस प्रकार हैं—

Optical Illusions क्या होते हैं, कैसे करते हैं दिमाग का IQ Test, जानिए पीछे का साइंस

आधार कार्ड से ऐसे जानिए अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस

- अपने रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर से *99*99*1# पर कॉल करें.

- इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर वहां दर्ज करें.

- इसके बाद आधार कार्ड नंबर दोबारा डालना होगा और उसे वेरिफाई करना होगा.

- इसके बाद बैंक बैलेंस के साथ ही एसएमएस भी मिल जाएगा.