/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/05/10/01-1620634668.jpg)
हिजाब के बिना तस्वीरें खिंचवाने और उन्हें सोशल मीडिया पर डालने को लेकर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की ओर से अगवा की गई 20 वर्षीय मॉडल यमनी इंतिसार अल हम्मादी का जबरन वर्जिनिटी टेस्ट कराया जा सकता है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने यह आशंका जताई है। यमन के एक मंत्री ने घटना के बाद हूती विद्रोहियों को आतंकवादी कहा था।
विद्रोहियों ने यमनी इंतिसार पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार हूती विद्रोही अब इस मॉडल का वर्जिनिटी टेस्ट कराने की तैयारी कर रहे हैं, इसके बाद ही वो उसकी रिहाई पर कोई फैसला लेंगे। गौरतलब है कि यमनी इंतिसार अल-हम्मादी को फरवरी में राजधानी सना में एक चेकपॉइंट पर गिरफ्तार किया गया था, यह चेकपॉइंट उस जगह पर है, जो हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में आता है। यमनी पर हूती विद्रोहियों ने कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने मॉडल पर अश्लील हरकत करने और इस्लामिक सिद्धांतों के खिलाफ जाने का आरोप भी लगाया है। आरोपों में कहा गया है कि अल-हम्मादी नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती थीं, जोकि इस्लामिक नजरिये से गलत है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यमनी पर दबाव बनाकर कई आरोपों को कबूल करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी हूती विद्रोही आधारहीन आरोपों पर लोगों को मनमाने तरीके से हिरासत में ले चुके हैं। इन विद्रोहियों की ओर से आलोचकों, कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और धार्मिक अल्पसंख्यकों के सदस्यों को चुप कराने या दंडित करने के लिए, साथ ही उन्हें यातना देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कई विरोधियों को ये विद्रोही मौत के घाट उतार चुके हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |