झारखंड में बुधवार सुबह एक  (Horrific road accident took place in Jharkhand) भीषण सड़क हादसा हो गया है। बस और ट्रक की आमने-सामने (हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए है। यह हादसा झारखंड के पाकुड़ में हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, साहिबगंज से दुमका जा रही बस लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा (Sahibganj to Dumka collided with a truck laden with gas cylinders) रोड पर पडेरकोला के पास गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरा गई। 

बस में 40 से ज्यादा लोगों के सवार होने थे। दुर्घटना में मरने वाले लोगो की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रशासन और पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग राहत और बचाव के कार्य में जुट गए। बाद बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे।

बस की बॉडी काटकर लोगों को निकाला बाहर

तेज रफ्तार वाले एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादा लोग बस यात्री है। भिड़त के बाद बस में सवार लोग सड़क पर आ गिरे। बस में बैठे लोग कई ही अंदर ही फंस गए। बस की बॉडी काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

स्थानीय लोगों के बस का ड्राइवर अब तक जिंदा है। वह बस में ही फंसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले लोगो की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी राहत और बचाव के कार्य में जुटे हुए हैं। स्थानीय पुलिस भी घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।