/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/24/honk-app-1608824507.jpg)
अब एक ऐसा चैटिंग एप आ गया है जिसमें न तो सेंड बटन है और न ही उसकी हिस्ट्री रहेगा, बस सबकुछ रियलटाइम चलेगा। इस इंस्टैंट मैसजिंग एप का नाम Honk है। ये ऐप कई मायनों में दूसरे ट्रेडिशनल इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से अलग है और इसके कुछ फीचर्स दिलचस्प हैं।
इस ऐप के जरिए यदि आप किसी से चैट कर रहे हैं तो आप क्या टाइप कर रहे हैं वो दूसरी तरफ रियल टाइम दिखेगा। आम तौर पर दूसरे ऐप्स में सिर्फ ये दिखता है कि आप टाइप कर रहे हैं, लेकिन यहां क्या टाइप कर रहे हैं ये भी दिखेगा।
Honk ऐप यूजर्स को रियल टाइम एक्स्पीरिएंस दे रहा है। आप किसी से इस ऐप पर बात करेंगे तो इसका कोई ट्रेस भी नहीं रहेगा, क्योंकि मैसेज रियल टाइम गायब भी होते रहेंगे। इसी तरह का फीचर हाल ही में इंस्टाग्राम पर भी आ चुका है।
इस मोबाइल मैसेजिंग एप में सेंड बटन या फिर चैट हिस्ट्री जैसी कोई चीज नहीं है। यहां रिफ्रेश बटन है जिसे यूज करके दुबारा टेक्स्ट लिख सकते हैं। ये एक तरह से रियल टाइम चैटिंग ऐप है। अगर कॉन्वर्सेशन के बीच में कोई चला जाता है तो आपको इसका नोटिफिकेशन मिलेगा।
इस चैट ऐप में एक Honk बटन भी है आप इसे तब प्रेस कर सकते हैं जब अगले शख्स को नोटिफिकेशन भेजना है। अगर आपका दोस्त ये ऐप यूज नहीं कर रहा है तब ही आप उसे Honk भेज सकेंगे।
इस चैटिंग एप के चैट इंटरफेस में किसी भी कॉन्टैक्ट पर जा कर टैप करेंगे। यहां दो बड़े कॉन्वर्सेशन बबल्स दिखाई देंगे। टॉप पर ग्रे बबल होगा जहां आपका कोई दोस्त टाइप करेगा जबकि इसके नीचे ब्लू बबल है और यहां आप टाइप करेंगे।
अब आप जैसे इस बबल में टाइप करना शुरू करेंगे आपके दोस्त को दिखना शुरू हो जाएगा कि आप क्या टाइप कर रहे हैं। यहां आप रियल टाइम फोटोज और इमोजी भी भेज पाएंगे। यहां सेंड का बटन नहीं है, क्योंकि आपने जो लिखा वो आपका दोस्त पढ़ चुका है, इसलिए सेंड की जरूरत ही नहीं है।
इस एप की स्क्रीन को क्लियर करने के लिए रिफ्रेश का बटन दिया गया है या अपने मोबाइल कीबोर्ड पर नेक्स्ट पर टैप कर सकते हैं। इस ऐप में मैजिक वर्ड्स सेट करने का ऑप्शन भी दिया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |