/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/26/hong-kong-black-sheep-restaurant-1637926978.jpg)
हांगकांग के ब्लैक शीप रेस्टोरेंट समूह (black sheep restaurant) ने अपने कर्मचारियों को एक अनोखा तोहफा (gift to employees) दिया है। कोरोना के कारण कई महीनों से अपने घर नहीं गए कर्मचारियों को इस कंपनी ने घर अपने खर्च पर भेजने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि जल्द ही वे सभी कर्मचारियों को उनके परिवार वालों से मिलने के लिए भेजेंगे और इसका सारा खर्च भी कंपनी ही उठाएगी।
कंपनी ही फ्लाइट (flight) से लेकर कोविड टेस्ट सबकी जिम्मेदारी उठाएगी। अगर कर्मचारियों को अधिक छुट्टियां लेनी भी पड़ जाएं तो उसका भी पैसा उन्हें मिलेगा। सैलरी से कोई कटौती नहीं की जाएगी और जब कर्मचारी वापस आएंगे तक भी उनके पूरे सफर, रहने और खाने पीने का खर्च कंपनी ही उठाएगी।
हालांकि इसमें शर्त ये होगी कि वापस आने पर कर्मचारी को कम से कम एक साल कंपनी के साथ काम करते रहना होगा। इस रेस्टोरेंट के 250 से अधिक ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें कंपनी हांगकांग से भारत, इंग्लैंड, नेपाल जैसे पड़ोसी देशों के साथ-साथ अर्जेंटीना, नाइजीरिया, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे दूर-दराज के देशों में स्थित अपने घर जाने की अनुमति देगी।
कर्मचारियों के लिए इस कदम को उठाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ है ब्लैक शीप रेस्टोरेंट के सह-संस्थापक सैयद असीम हुसैन और क्रिस्टोफर मार्क का। हुसैन ने कहा कि इसके लिए कंपनी करीब 4.8 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने ये फैसला उस समय लिया जब वे शराब पी रहे थे। हुसैन ने कहा कि हां ये थोड़ा पागलपन है लेकिन एक अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि जब हमने इस फैसले के बारे में अपने बिजनेस पार्टनर्स को बताया तो पहले वे इसके खिलाफ थे। लेकिन बाद में मान गए। हुसैन ने बताया कि सभी कर्मचारियों को अगले साल के जनवरी माह में घर भेजना शुरू किया जाएगा।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |