/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/02/28/honda-activa-6g-1677571547.png)
नई दिल्ली। भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में हीरो स्प्लेंडर की टक्कर में कोई नहीं हैं, लेकिन एक स्कूटर सबको धूल चटा दी है. हीरो स्पलेंडर काफी लंबे समय से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है. लेकिन, एक स्कूटर ऐसा भी है जो बिक्री के मामले में कई पॉपुलर बाइक्स को पछाड़ रहा है. यह स्कूटर कोई और नहीं बल्कि Honda Activa है जो कई सालों से ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है. आपको बता दें कि हीरो स्प्लेंडर के बाद यह दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर है. होंडा एक्टिवा की बिक्री बजाज पल्सर, होंडा शाइन, Hero HF Deluxe जैसी पॉपुलर बाइक्स से भी ज्यादा हुई है.
यह भी पढ़ें : मार्केट में आई नई Bajaj Pulsar 220F, ये 4 खूबियां बना रही सभी को दीवाना
देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर
इस साल जनवरी में Honda Activa देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है. आपको बता दें कि पिछले महीने होंडा एक्टिवा की 130001 यूनिट बिकी हैं. हालांकि, इस महीने में इस स्कूटर की बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन यह लिस्ट का अकेला ऐसा स्कूटर है जिसकी बिक्री 1 लाख यूनिट को पार हुई है.
नए अवतार में आया एक्टिवा स्कूटर
आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा को हाल ही में नए अवतार में उतारा गया है. नए एक्टिवा की कीमत 74 हजार रुपये से शुरू है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 80 हजार रुपये तक है. नए होंडा एक्टिवा 2 इंजन ऑप्शन यानि 110cc और 125cc में लाया गया है. गौरतलब है कि एक्टिवा को इसकी परफॉर्मेंस और विश्वसनीयता की वजह से खूब पसंद किया जाता है.
TVS Jupiter स्कूटर ने भी मारी बाजी
बिक्री के माले में जनवरी माह में TVS Jupiter स्कूटर दूसरे नंबर पर है, जिसकी 43,476 यूनिट्स बिकी. इस स्कूटर की बिक्री में 25 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. वहीं, तीसरे नंबर पर सुजुकी एक्सेस स्कूटर रहा है, जिसकी जनवरी में 45,497 यूनिट्स बिकी हैं.
यह भी पढ़ें : अब जल्द आ रही नई हुंडई वरना, ये 5 खूबियां जीत लेंगी लोगों का दिल
TVS Ntorq स्कूटर ने भी लुभाया
जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की लिस्ट में TVS Ntorq चौथे नंबर पर है. इसकी पिछले महीने 24,362 यूनिट्स बिकी और इसकी बिक्री में 15 प्रतिशत की ग्रोथ हुई. वहीं, Honda Dio स्कूटर इसी तरह पाचवें नंबर पर है, जिसकी जनवरी 2023 में 18,752 यूनिट्स बिकी.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |