/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/03/18/dailynews-1647569046.jpg)
होली के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ अनूठा करना चाहता है, पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट (Post Stam) भी जारी हो सकता है. हां, यह मुमकिन है. वाराणसी (Varanasi News) परिक्षेत्र के महा डाकपाल कृष्ण कुमार यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं.
यह भी पढ़े :Horoscope 18 March : आज रंगों का पर्व होली, इन राशियों को रहना हो सावधान, जानें सम्पूर्ण राशिफल
उन्होंने बताया कि पाँच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर होली के रंगों से सराबोर आपकी तस्वीर होगी, वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है. इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है.
यह भी पढ़े : Aaj Ka Panchang 18 March 2022: होली है आज, ये है आज का नक्षत्र और राहुकाल
यह सुविधाएं भी दे रहा है डाक विभाग
कृष्ण कुमा यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है! ऐसे में नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नवयुगल की पहली होली हो, अथवा होली में एक साथ इकट्ठा हुए संयुक्त परिवार की यादगार होली हो, इन सब पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है.
गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर जन्मदिन तक के चित्रों पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |