दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गये पांच आतंकवादियों में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen Commander) का एक शीर्ष कमांडर भी शामिल है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस ने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen Commander) के जिला कमांडर शाकिर नजीर (Shakir Nazir) सहित तीन आतंकवादी पोम्बई में हुए मुठभेड़ (Terrorists Killed In J&K Encounter) में मारे गये। पुलिस ने शाकिर की मौत सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता बताया है। पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, वर्ष 2018 से सक्रिय हिजबुल मुजाहिदीन का जिला कमांडर शाकिर नजर दो अन्य आतंकवादियों के साथ मारा गया। एक बड़ी सफलता। 

सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के पंबे और गोपालपोरा गांव में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच संदिग्ध आतंकवादियों को ढेर (Terrorists Killed) कर दिया था। पंबे में मारे गए अन्य दो आतंकवादियों की पहचान पुलिस ने असलम डार और सुमैर नजर के रूप में की। वहीं गोपालपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (The Resistance Front) से जुड़े जिला कमांडर अफाक सिकंदर और एक अन्य आतंकवादी इरफान लोन मारा गया ।