/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/04/12/01-1681299537.jpg)
अगले साल होने वाले आम चुनावों में भाजपा को हराने के लिए विपक्ष को एकजुट कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बुधवार को इस बात की घोषणा की है। दिल्ली में हुई प्रेसवार्ता में सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-हम सभी ने तय किया है कि सब मिलजुल कर चुनाव लड़ेंगे। नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव व अन्य नेता हमारे साथ हैं।
ये भी पढ़ेंः महिला ने शादी की तरह मनाया तलाक का जश्न, पी शराब, फिर कराया फोटोशूट
इसके बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक विपक्षी दलों व पार्टियों को जोड़ने की कोशिश करेंगे। आज जो हमारे बीच बात हुई है, उसी के आधार पर हम अन्य दलों से बातचीत करेंगे। जितने लोग भी एग्री होते हैं, फिर आगे बात की जाएगी। उन्होंने कहा-आप लोग देखिएगा सभी विपक्षी दल एक प्लेटफार्म पर आएंगे।
ये भी पढ़ेंः घर के गैराज में 47 साल से पड़ी थी ऐसी बेशकीमत चीज, अब इतनी लगी कीमत की उड़ गए सभी के होश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। सवाल पूछा जा रहा है कि कितनी पार्टियों को जोड़ेंगे। इसके जवाब में मेरा कहना है कि अपोजिशन का अपना विजन है। उसी आधार पर हम बातचीत करेंगे। देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। हम मिलजुल कर इस लड़ाई को लड़ेंगे। देश और इंस्टीट्यूशंस पर आक्रमण हो रहा है। उसके खिलाफ हम लड़ेंगे।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |