/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/05/01-1630825054.jpg)
यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही टेली स्टार हिना खान दक्षिण में नजर आएंगी। संभावना है कि वे बाहुबली फेम प्रभास की एक हाई बजट फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। सोशल मीडिया क्वीन हिना और साउथ के सुपर स्टार प्रभास के फैंस के लिए यह बड़ी खबर हैं। चूंकि दोनों के ही फैंस उन्हें साथ-साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते देखना चाहते हैं।
टेलीविजन पर अक्षरा (ये रिश्ता क्या कहलाता है), कोमोलिका (कसौटी जिंदगी की) जैसे दमदार किरदार निभाने वालीं हिना ने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस (8वां सीजन) में भी अपनी छाप छोड़ी है। हिना खान ने मनोरंजन की दुनिया में एक खास पहचान बना ली है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार हिना खान जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री से डेब्यू करने जा रही हैं। हिना खान जल्द ही प्रभास के अपोजिट अभिनय करती दिखेंगी।
हिना इस बड़ी साउथ फिल्म के साथ इंडस्ट्री में अपनी लोकप्रियता को अधिक फैला रही हैं। इस फिल्म का नाम वृंदावनम होगा। हालांकि हिना खान और प्रभास के साथ काम करने को लेकर अभी तक मेकर्स ने कोई पुष्टि नहीं की है। हिना खान और प्रभास की इस फिल्म का बजट 200 करोड़ से अधिक का बताया जा रहा है। हिना खान के कॅरियर को देखा जाए तो वह अभी तक हैक्ड, लाइन्स जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। हिना खान ने फिलहाल टीवी से दूरी बना ली है। कसौटी जिंदगी की सीजन 2 के बाद वो किसी शो का हिस्सा नहीं बनीं। प्रभास की बात की जाए तो आगामी प्रोजेक्ट में राधे श्याम और आदिपुरुष होगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |