/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2019/07/16/-hima-1563277347.jpg)
भारतीय एथलीट व ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा दास ने असम में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अपने वेतन का आधा हिस्सा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लोगों से बाढ़ राहत कोष में दान देने की अपील भी की है। उन्होंने बड़े-बड़े उद्योगपत्तियों और बिजनेसमैन से असम के लोगों को मदद करने का आह्वान किया है। बता दें कि हिमा दास गुवाहाटी स्थिति इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन में एचआर के पद पर कार्यरत हैं।
Flood situation in our state Assam is very critical, 30 out of 33 districts are currently affected. So i would like to request big corporates and individuals to kindly come forward and help our state in this difficult situation. pic.twitter.com/cbVZv7b4IP
— Hima MON JAI (@HimaDas8) 16 July 2019
गौरतलब है कि असम में लगातार हो रही आसमानी बारिश से राज्य में बाढ़ की स्थिति बिगड़ गई है। राज्य के 33 जिलों में 30 जिले बाढ़ की चपेट में है। इस बजह से राज्य के 41,000 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए है। राज्य में कुल 43 लाख लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। वहीं, 80000 हजार हेक्टेयर की फसल भी बर्बाद हो गए हैं। असम सरकार और उसके विभिन्न अथाॅरिटी राज्य के 24 जिलों में 327 रिलीफ कैंप चला रहे हैं, जिसमें अबतक 17,000 लोगों को उनके सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है।

आपको बता दें कि हिमा दास ने 11 दिन के अंदर तीन गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। पोलैंड की पोजान में आयोजित 200 मीटर रेस, कुटनो में आयोजित एथलेटिक्स मीट और और इस रविवार को आयोजित 200 मीटर इवेंट में हिमा ने गोल्ड मेडल जीता है। रविवार को हुए इवेंट में हिमा ने अपने पुराने प्रदर्शन से बेहतर प्रदर्शन किया है और उसने 23.65 सेकेंड का समय निकलाकर गोल्ड मेडल जीता।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |