
असम की हिमा दास ने चेक गणराज्य में आयोजित हुए टाबोर एथेलेटिक्स मीट में बाजी मारते हुए चौथा स्वर्ण पदक जीता है। धींग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा ने अपना चौथा गोल्ड मेडल 200 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में जीता है। उन्होंने यह दौड़ महज 23.25 सेकंड में पूरी करते हुए अपने प्रदर्शन में भी सुधार किया है। इस जीत के साथ ही हिमा को बधाई देने वालों का तांता लग लग गया। देश के जाने-माने लोग उन्हें ट्विटर पर बधाई दे रहे हैं, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, एक्टर राहुल देव आदि प्रमुख हैं।
Thank you @ashokgehlot51 sir https://t.co/BC3CEdEom3
— Hima MON JAI (@HimaDas8) July 18, 2019
Thank you @RahulDevRising sir https://t.co/uCHCqWStin
— Hima MON JAI (@HimaDas8) July 18, 2019
इस बारे में हिमा दास ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्होंने 200 मीटर रेस को 23.25 सेकंड में पूरा करते हुए इसे जीता है और अपने प्रदर्शन में भी सुधार किया है। इससे पहले उन्होंने अपना तीसरा स्वर्ण पदक कलांदो मेमोरियल एथेलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.43 सेकंड में पूरा करते हुए जीता था।
Thank you @taapsee mam for your kind words https://t.co/LTFKzOMhMw
— Hima MON JAI (@HimaDas8) July 18, 2019
जबकि दूसरा पदक 13 जुलाई को उन्होंने 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं, पहला स्वर्ण पदक अपनी पहली 200 मीटर रेस की स्पर्धा में 23.65 सेकंड में जीता था। इसके बाद दूसरा स्वर्ण पदक 8 जुलाई को कुटनो एथेलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा करते हुए जीता था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |