/fit-in/636x386/dnn-upload/images/2019/07/15/840-1563193830.jpg)
दो हफ्ते में तीसरे गोल्ड मेडल का खिताब जीतने वाली कोई और नहीं बल्कि भारत की गोल्डन गर्ल हिमा दास हैं। जी हां भारत की इस शीर्ष महिला धावक हिमा दास ने दो सप्ताह के भीतर तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। हिमा ने यहां क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय धावक ने इस रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया और पहले पायदान पर रही। आइए विस्तार से जानते हैं उनके इस गोल्डन सफर के बारे में....
हिमा दास का जन्म 9 जनवरी 2000 को असम राज्य के नगांव जिले के ढिंग में हुआ था। हिमा के पिता रोंजित दास किसानी करते हैं, जबकि माताजी जोमाली दास गृहिणी हैं। कुल 16 सदस्यों के घर में आर्थिक हालात शुरू से ही खराब रहे। बस किसी तरह खाने-पीने की व्यवस्था हो जाती है। परिवार में हिमा और उनके माता-पिता के अलावा 5 भाई और बहन हैं। हिमा ने अपनी शुरुआती पढाई गांव से ही की। खेलों में रुचि होने और पैसों की तंगी के चलते हिमा अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकीं।
हिमा के एथलीट बनने की कहानी भी थोड़ी फिल्मी है। वो क्या हैं जब 2017 में हिमा गुवाहाटी में एक कैम्प में हिस्सा लेने आई थीं तब उनकी मुलाकात एक एथलेटिक्स के कोच से हुई। उन्होंने हिमा के अन्दर वो सारे गुण भाप लिए जो देश को एक नया एथलीट देने वाला था। बस फिर क्या था उन्होंने हिमा को एथलीट के गुर सिखाये। फिर बारी आई ट्रेनिंग के लिए गुवाहाटी भेजने की लेकिन हिमा के माता-पिता इतने सक्षम नहीं थे, ऐसे में हिमा के वहां रहने खाने का खर्चा उनके कोच ने ही उठाया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |