/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/18/dailynews-1631954697.jpg)
उत्तर प्रदेश के हाथरस में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां भीषण सड़क हादसे में इनकम टैक्स अधिकारी, एक सहायक इनकम टैक्स टेक्नीशियन की दर्दनाक मौत हो गई है।
एनएच 93 पर आगरा से अलीगढ़ जाते वक्त ये भीषण सड़क हादसा हुआ। कार टकराने पर एक अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की मौत उपचार के दौरान हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नेशनल हाईवे-93 पर आगरा अलीगढ़ मार्ग पर हतीश पुल की ये घटना है।
हादसे में अलीगढ़ जिले में तैनात इनकम टैक्स अधिकारी अमरजीत व सहायक चंद्रभान की मौत हो गई, वहीं उनके साथ कार में सवार प्रकाश कटियार, आयकर अधिकारी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि रोडवेज बस को ओवरटेक करते वक्त कार ट्रक से टकराई।
दरअसल नेशनल हाईवे 93 पर आगरा से अलीगढ़ जा रहे इनकम टैक्स के अधिकारियों की i10 कार तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक से टकरा गई। रोडवेज बस को ओवर ब्रिज पर ओवरटेक करते समय कार अज्ञात ट्रक से टकराई।
ट्रक सवार गाड़ी को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। अलीगढ़ जिले में तैनात इनकम टैक्स अधिकारी अमरजीत सिंह व सहायक चंद्रभान की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर पकड़ से दूर है। जिला अस्पताल के डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है, वहीं एक आयकर अधिकारी प्रकाश कटियार गंभीर रूप से घायल हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |